इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर पर सुखी भिंडी की सब्जी तैयार कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ मिल बांट कर खा सकते हैं । चलिए हम आपको बताते हैं कि इस की रेसिपी में कौन-कौन सी चीजें इस्तमाल होती है जिससे भिंडी की सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है ।
भिंडी की सूखी सब्जी-Bhindi ki recipe in hindi
- भिंडी की सूखी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले तो भिंडी को पानी से अच्छी तरह से धो लें और कपड़े या पेपर नैपकिन का उपयोग करके उसे अच्छे से साफ़ कर ले अगर संभव हो तो भिंडी को 3:00 -4:00 घंटे पहले ही धो कर सुखा दे । भिंडी के सिर का भाग और नीचे का भाग काट कर निकाल दें और 1/3 इंच मोटे मोटे टुकड़ों में काट लें ।
- अब आपको एक नॉन स्टिक फ्राई पैन लेना है उसमें थोड़ा तेल डालकर उसमे धीमी आंच पर तेल गरम कर लें ।अब उसमें जीरा डालें और जीरा सुनहरा होने लगे तो फिर उसमे कटा हुआ लहसुन डालें और 1 मिनट तक उसे अच्छे से भून ले।
- अब इसमें कटी हुई भिंडी डालें और खूब अच्छी तरह से इसे मिला ले अब आप इसे तब तक पकाएं जब तक कि भिंडी सुकड़ने न लगे और यह गहरे हरे रंग की हो जाए इसमें तकरीबन 6 से 8 मिनट तक का समय लगता है, चिपकने से रोकने के लिए बीच-बीच में कभी-कभी चम्मच को चलाते रहें
- अब इसमें आप कटा हुआ टमाटर थोड़ा हल्दी पाउडर और नमक डालें और इन सब को अच्छे से मिला ले जब टमाटर नरम हो जाए तब तक इसे पकाइये और इसमें करीब 2 मिनट का समय लगता है ।
- अब आपको इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और धनिया पाउडर डालना है और अच्छी तरह से मिक्स कर लें और धीमी गैस पर इसे 10 मिनट के लिए पकने दे और फिर गैस को बाद में बंद कर दें ।
- भिंडी की सब्जी एकदम तैयार है इसे सर्वे करने के लिए एक बाउल में निकाल लें और इसे हरे धनिया से सजाएं ।इसे आप रोटी ,पूरी या चावल के साथ दोपहर या रात के खाने के साथ खा सकते हैं।
Ingredients for bhindi recipe:
- भिंडी -लगभग ढाई सौ ग्राम
- टमाटर -एक बड़ा बारीक कटा हुआ
- लहसुन की कलियां -चार से पांच बारीक काट लें
- जीरा -हाफ टीस्पून
- गरम मसाला पाउडर -एक चौथाई टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर -हाफ टी स्पून
- हल्दी पाउडर -एक चौथाई टीस्पून
- धनिया पाउडर -1 टी स्पून
- नमक -आपके अपने स्वाद अनुसार
- तेल-2 बड़े चम्मच
- हरा धनिया -एक टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
बनाने का समह:
- Recipe- Indian
- Time approx-10 to 15 minutes
- Meal Type- vegetarian
Post a Comment