गार्लिक ब्रेड खाने में बढ़ी स्वादिष्ट और खुशबूदार होती है और ऐसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है और गार्लिक ब्रेड में कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स का उपयोग होता है जीससे ब्रेड इतनी टेस्टी बनती है।
Method-How to make garlic bread
- गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले तो लहसुन का पेस्ट तैयार कर ले इसके लिए आप लहसुन को अच्छे से कद्दूकस कर ले इससे लहसुन का रस निकल का आ जाएग।
- अब एक चौथाई कप में मक्कन लेकर उसे नॉन स्टिक तवे पे गरम कर लीजिये और तैयार ब्रेड को तवे पर रखने की तैयारी करे ।
- अब दो सफ़ेद ब्रेड स्लाइसेस लीजिये और हर एक भाग पर थोड़ा गार्लिक स्प्रेड लगाए और 5 से 10 मिनट के लिए लिए ब्रेड को तवे में ढककर सेख लीजिये ध्यान रखे की ब्रेड को ब्राउन होने तक हे पकाना है ज्यादा पकाने से ब्रेड जल भी सकती है।
- और हा अगर आप चाहे तो ऐसे माइक्रोवेव में 200 डिग्री तापमान पर 8 से 20 मिनट के लिए ऐसे अच्छे से बेक करके भी बना सकते है।
More recipes: (Bread roll recipe)
Ingredients for garlic bread recipe
- वाइट ब्रेड - 3 -4 स्लाइसेस
- 2 टेबलस्पून - बटर
- धनिया - 1 टेबलस्पून कटी हुई छोटी छोटी
- 1/4 लहसुन का पेस्ट से बना हुआ रस
गार्लिक ब्रेड बनाने का समह
- रेसिपी - इंडियन
- मील टाइप -वेजीटेरियन
- कुकिंग टाइम - 10 मिनिट्स
Post a comment