आम का मौसम आए और आप अपनी फॅमिली के लिए Mango Shake ना बनाए ऐसा कैसा हो सकता है। आम का स्वाद सभी को बहुत अच्छा लगता है वैसे भी आम विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है और आम से बने हुए शेक की तो बात कुछ और होती है। तो चलिए हम यहाँ मजेदार आम का रस बनाना सिखाते है।
Method-How to Mango shake Recipe
- एक गिलास में ठंडा दूध लीजिये अब आम धोकर काट लीजिये इन आमो को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लीजिये।
- अब आम के टुकड़े मिक्सचर जार में डाल दीजिये अब चीनी डालकर गूदे को अच्छी तरह मिक्सी में मैश कर लीजिये अब इस बने हुए मिश्रण में मिल्क और बर्फ क्यूब मिलाकर एक बार फिर मिक्सचर जार में इसे फैट लीजिये।
- अब आपका Mango Shake बनकर तैयार है अब आम के शेक को गिलास में डाल दीजिये अब आपका टेस्टी आम का रस बिलकुल तैयार है इसे अपने परिवार के साथ मजे से पिए।
Tips for mango shake recipe
आम के शेक में एक medium स्कूप वैनिला आइस क्रीम या mango ice cream डालकर पीजिये इससे आम का रस और भी स्वादिष्ट लगता है ।
More recipe: (aam panna recipe in hindi)
More recipe: (aam panna recipe in hindi)
Ingredients for mango shake recipe
चार गिलास Mango शेक बनाने के लिए
दो पके आम- 400 ग्राम
मिल्क - 2 ग्लास
चीनी -5-6 छोटे चमच्च
बर्फ के क्यूब - 1 medium tray
आम का रस बनने का समह
Approx - 5-8 minutes
Post a comment