आज हम आपको यहां पर मैगी नूडल्स की रेसिपी के बारे में बताएंगे कैसे आप अपने घर में स्वादिष्ट मैगी नूडल्स बना सकते हैं और मैगी नूडल्स बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ती है।
More Recipes: (Jeera rice recipe)
मैगी नूडल्स बनने का समय
Approx 5-6 minutes
Method to make Maggi noodles recipe :
- मैगी नूडल्स खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है और इसको बनाना बहुत ही आसान है मैगी नूडल्स बनाने के लिए पहले तो मार्किट से आटा मैगी नूडल्स या सिंपल मैगी का पैकेट ले लीजिये
- अब गैस पर एक कढ़ाई या बरतन में पानी गरम करने के लिए रख दीजिये , जब पानी थोड़ा उबलने लगे तो उसमे मैगी का पैकेट खोलकर डाल दिजीये और इसे अच्छे से मैश करके मिला दीजिये
- अब इसमें आप कटे हुए टमाटर , ककड़ी , खीरा आदि डाल दीजिये इससे मैगी और भी टेस्टी लगती है और देखने में बहुत हे सुन्दर लगती है।
- अब नूडल्स को 2-3 मिनट के बॉईल कर ले थोड़ी ढेर में आप देखेंगे आपकी मैगी का सारा पानी सूखने लगा है इसका मतलब आपकी गरमा गरम मैगी बनकर तैयार है
- इसे एक कांच की प्लेट में निकल कर सर्वे करे और अपनी फैमिली के साथ मजे से खाये।
More Recipes: (Jeera rice recipe)
Ingredients for Maggi noodles:
- 1 छोटी चमच्च - नमक या आपके स्वाद अनुसार
- टमाटर - 1 -2 छोटे कटे हुए
- खीरा - medium साइज 1
- ककड़ी - 1 -2
- मैगी - 1 पैकेट
- मैगी मसाला- 1 पैकेट
मैगी नूडल्स बनने का समय
Approx 5-6 minutes
Post a Comment