कोल्ड कॉफ़ी बनाना बहुत आसान है इसे कोई भी बना सकता है बस आपको अपने घर में एक अच्छा सा ग्राइंडर चाहिए ताकि अच्छी कोल्ड कॉफ़ी बना सके ,कोल्ड कॉफ़ी एक बहुत अच्छा एनर्जी ड्रिंक है अगर आपको काम करते वक़्त नींद आ रही हो तो आप कोल्ड कॉफ़ी का सेवन कर सकते है , यह आपको बहुत एनर्जी देती है।
Method - How to make cold coffee
- Cold coffee बनाने के लिए सबसे पहले तो आप कॉफ़ी को पानी के साथ अच्छे से मिक्स कर ले और अगर आप चाहे तो कॉफ़ी को बिना घोले भी बना सकते है लेकिन अच्छी तरीके से मिक्सचर बनाने से कॉफ़ी ज्यादा अच्छी बनती है , अब एक जार में ठंडा फुल फैट क्रीम दूध डाले और अब इसमें कॉफ़ी का मिक्सचर डाल दीजिये। '
- शुगर को आप अपने टेस्ट के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है अब इसमें डाले आइस क्यूब और लास्ट में इसे चोकलेटी बनाने के लिए इसमें चॉकलेट पाउडर और अगर आप की इच्छा हो तो अप्प चॉकलेट पाउडर न भी डाले , अब ढकंन बंद करके इसे कुछ सेकंड के लिए अच्छे से ग्राइंडर में मिक्स कर ले।
- अब हमारी कोल्ड कॉफ़ी एकदम तैयार है और यह दिखने में काफी स्मूथ और झाग वाली लग रही है चलिए अब इसे सर्वे करते है सर्वे करने के लिए हम कोई सुन्दर सा कांच का गिलास लेंगे।
- और अगर आप चाहे तो इसे और अट्रैक्टिव बना सकते है जैसे इसके ऊपर चॉकलेट सिरप से आप डेकोरेट कर सकते है और थोड़ा सा चॉकलेट सिरप गिलास के अंदर भी डाल सकते है।
- अपना दूसरा cold coffee का गिलास भी इसी तरह तैयार कर लीजिये , एक गिलास में कोल्ड कॉफ़ी डाले और इसके ऊपर थोड़े से झाग डाल दे और थोड़ा सा चॉकलेट पाउडर और और चॉकलेट स्प्रिंकल्स अब हमारी कोल्ड कॉफ़ी बेहद अट्रैक्टिव लग रही है और सर्वे के लिए तैयार है।
More recipes:
Ingredients for cold coffee
- Amul फूल फैट क्रीम मिल्क - आधा लीटर
- Nestle कॉफ़ी पाउडर - चार चमच्च
- शुगर की मात्रा -आधा कप
- आइस क्यूब - थोड़े बहुत
गार्निश करने के लिए
- Hershey's chocolate सिरप- 3 चमच्च
- चॉकलेट पाउडर -एक चमच्च
- चॉकलेट स्प्रिंकल्स - थोड़े बहुत
बनाने का समह
लगभग 5-8 मिनट
Post a Comment